बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है. सना मकबूल इस बार की विजेता रहीं. लेकिन शो में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वह हैं अरमान मलिक और कृतिका मलिक. बिग बॉस के घर में पहले ही दिन से अरमान अपनी दोनों पत्नियों संग काफी चर्चा में रहें. हालांकि, पायल कुछ ही दिन में बिग बॉस के घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन कृतिका शो के अंत तक बनी रहीं. अब कृतिका एक बार फिर से चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो टीवी के ‘बिग बॉस सीजन 18’ के लिए उनका नाम कटेंस्टेंट के तौर पर लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक बिग बॉस 18 के मेकर्स ने इस खबर को पक्का नहीं किया है.
वैसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पायल मलिक पोस्टर्स लगाने के लिए कह रही हैं. वह आगे कहती हैं कि ‘गोलू (कृतिका मलिक) बिग बॉस 18 में जा रही हैं’. तभी कृतिका मलिक कहती हैं कि ‘कोई शोर शराबा नहीं होगा क्या’. कृतिका के इतनी सी बात पर पायल और बच्चे सभी खुशी से झूमने लगते हैं और गाना गाने लगते हैं. इसी बात पर कृतिका भी बहुत खुश हो जाती हैं और वह भी सभी के साथ मिलकर डांस करने लगती हैं.
बता दें कि कृतिका मलिक के बिग बॉस 18 में जाने की बात का खुलासा खुद मलिक परिवार ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में किया है. जब से इस बात की घोषणा हुई है, तब से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर का कहना है, ‘अगर ये शो में आ गई तो हम इसे नहीं देखेंगे’. दूसरे ने लिखा, ‘बॉयकॉट करेंगे बिग बॉस 18 को’. एक और यूजर का कहना है, ‘न इसने बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ किया और न ही बिग बॉस 18 में करेगी, फिर इसे ये ऑफर क्यों मिला’.