बॉलवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर समाजिक मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए भयावह बलात्कार और हत्या मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतका के लिए न्याय की मांग की. स्वरा के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर उनके ‘पक्षपातपूर्ण’ और ‘पाखंडी’ रुख की आलोचना की.
स्वरा ने कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ वीभत्स हत्या और रेप केस पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने बताया कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वीभत्स और भयानक है और इस बात की कठोर याद दिलाती है कि एक समाज के रूप में हम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वो वे महिलाएं हैं जो जरूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आधारभूत संरचना! यह एक दर्दनाक अनुस्मारक है कि भारत महिलाओं के लिए कोई देश नहीं है. आरोपियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और शीघ्र न्याय मिलना चाहिए. हमारे देश के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता!’
The rape and murder of the resident doctor in #Kolkata is gruesome & horrifying & and harsh reminder of how we as a society treat women no matter if they are the ones who will treat and save us should the need arise! Also abject lapse on the part of hospital authorities &…
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 13, 2024
स्वरा के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने हाथरस केस के बाद उनके पुराने पोस्ट की याद दिलाई जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा था. एक यूजर ने स्वरा भास्कर के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हाथरस केस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा था.
ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा कि अब समय आ गया है कि बंगाल की सीएम भी इस्तीफा दें. एक और एक्स यूजर ने लिखा कि अब आप ममता बनर्जी से इस्तीफा नहीं मांगेंगी? वो एक महिला सीएम हैं.