पेरिस ओलंपिक 2024 में हर किसी के जुबान पर रहा विनेश फोगाट का नाम रहा. 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में महज कुछ ग्राम का फर्क होने के कारण उन्हें फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद विनेश पूरी तरह टूट गई थीं, जिसके बाद पूरा देश उनका हौसला बढ़ा रहा था. अब इस बीच आमिर खान की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उनको ओलंपिक 2024 में उनकी शानदार जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं.
इस फोटो को आमिर खान के एक फैन पेज ने शेयर किया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में विनेश फोगाट को आमिर के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है. बातचीत के दौरान विनेश के साथ पूर्व पहलवान कृपा शंकर भी मौजूद हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भी गीता-बबीता और आमिर खान को मेंटर किया था. आमिर, विनेश को बधाई देते नजर आ रहे हैं. वहीं विनेश के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
दंगल 2 बनाने की मांग
फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर हर कोई आमिर से दंगल 2 बनाने की गुजारिश कर रहा है, जिसमें वह विनेश फोगाट की कहानी लोगों तक पहुंचाए. वैसे इन दिनों आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में व्यस्त हैं.
विनेश फोगाट ने लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए एक भावुक संदेश शेयर किया. विनेश फोगाट ने एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.’