अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और विलेन बनकर अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं.
सलमान खान का कैमियो
इस फिल्म में मसाला लगाने के लिए बॉलीवुड के सुपरकॉप ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे. इससे साफ है कि रोहित अपनी फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. कुछ वक्त पहले सलमान और अजय का एक वीडियो भी रिलीज हुआ था, जो कि सिंघम अगेन के सेट से था. वीडियो में अजय देवगन और भाईजान मिलकर दुश्मनों को धूल चटाते नजर आए थे.
सिंघम अगेन नहीं होगी पोस्टपोन
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का क्लैश होने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो क्लैश से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को फोन करके फिल्म को पोस्टपोन करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि वो सिंघम अगेन को 1 नवंबर की जगह 15 नवंबर को रिलीज कर लें. इससे दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फायदा होगा.
#BreakingNews… 'SINGHAM AGAIN' *NOT* SHIFTING AHEAD… DIWALI RELEASE CONFIRMED… Okay, let's come to the point right away… #SinghamAgain is NOT getting postponed… Nor is it shifting to a new date… Arriving THIS #Diwali… An official statement is expected soon.
YES,… pic.twitter.com/4unMOswNZG
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2024
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सिंघम के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि फिल्म 1 नवंबर को ही रिलीज होगी यानी अब बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन क्लैश होगा. वैसे साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ही जलवा रहा है. अब ये देखना मजेदार होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्याद चलती है.