बॉक्स ऑफिस पर रणदीप हु्ड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो पहले दिन स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 1.10 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़, पांचवें दिन 1.07 करोड़, छठे दिन 1 करोड़, सातवें दिन 1.07 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 11.37 करोड़ का कलेक्शन किया.
इसके अलावा, फिल्म के मेकर्स ने लोगों को लुभाने के लिए एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री देने का अनाउंसमेंट किया था, ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करें. वहीं इस फिल्म को एक्स्ट्रा वीकेंड यानी होली के त्योहार का भी फायदा मिला है.
#SwatantryaVeerSavarkar doesn’t deliver the required results, despite tremendous appreciation… Better in #Maharashtra, but weak *beyond* #Maharashtra.
The biz should witness an upward trend *today* [#GoodFriday holiday].
[Week 1] Fri 1.10 cr, Sat 2.25 cr, Sun 2.75 cr, Mon… pic.twitter.com/aCAXldEHL1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2024
फिल्म को मुंबई के दर्शकों का ज्यादा प्यार मिल रहा है, तो वहीं दूसरे राज्य में दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट व क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इस वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है. फिल्म क्रिटिक्स की माने तो खास स्टोरी की वजह से लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया है. फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी हैं. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने वजन को कम किया था, जो कि फिल्म की मांग थी. फिल्म दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज की गई है. फिल्म की पूरी कहानी विनायक दामोदर सावरकर की है. सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे ने प्रभावित किया है.