RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में हराकर आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया है. लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँची आरसीबी इस अहम मैच में आरआर से पार नहीं पा सकी और 4 विकेट से मैच हार गई. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और सिर्फ 173 रन का लक्ष्य ही आरआर को दे पाई. 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए रोवमन पॉवेल ने आरआर को 4 विकेट से जीत दिला दी. आरआर ने 174 बनाकर जीत हासिल की. फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स अब दूसरे क्वालिफायर में एसआरएच से भिड़ेगी.
RCB vs RR: जायसवाल, पराग और हिटमायर की शानदार पारी
173 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरआर के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी और 30 गेंद पर 45 रन की पारी खेली. इसके बाद रियान पराग ने 28 गेंद में 36 और शिमरोन हिटमायर ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के पास पहुँचाया. आखिरी में रोवमन पॉवेल ने 8 गेंद में 16 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी. पॉवेल ने 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को छक्का लगाते हुए जीत दिलाई और आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में पहुँचा दिया.
RCB vs RR: 172 रन बना सकी आरसीबी
टॉस जीतकर आरआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए एलिमिनेटर में आरसीबी उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना सकी. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 33, रजत पाटीदार ने 34, महिपाल लोमरोर ने 32 और कैमरन ग्रीन ने 27 रन बनाए. आरआर की तरफ से जोरदार गेंदबाजी हुई. रॉयल्स के गेंदबाजों ने कभी भी आरसीबी के बल्लेबाजों पर क्रीज पर सेट होने और रन बनाने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. आरआर के लिए आवेश खान ने 3, अश्विन ने 2, चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए.
Read Also:- IPL 2024: सुरेश रैना और अंबाती रायडू को कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर कर देना चाहिए?