Dinesh Karthik ने आईपीएल से लिया संन्यास, इमोशनल फेयरवेल का वीडियो वायरल

Dinesh Karthik ने आईपीएल से लिया संन्यास, इमोशनल फेयरवेल का वीडियो वायरल

Dinesh Karthik:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी (RCB vs RR) को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई. हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल के 17 वें सीजन में सफर समाप्त हो गया है और आरसीबी के सफर साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी सफर आईपीएल से समाप्त हो गया. हार के बाद जब आरसीबी के खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम की तरफ लौट रहे थे तो सबने दिनेश को ऑनर किया. दिनेश अपने ग्लव्स को निकालकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. वहीं उनके पीछे आरसीबी के खिलाड़ी चल रहे थे. सोशल मीडिया पर कार्तिक का लास्ट वॉक का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.

Dinesh Karthik का इमोशनल वीडियो वायरल

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के मैच की समाप्ती के बाद सभी खिलाड़ी जब एक दूसरे से मिल रहे थे तब विराट कोहली, कुमार संगरकारा जैसे दिग्गजों ने उन्हें गले लगते हुए उनके करियर के लिए बधाई दी. फिल्ड छोड़ते हुए दिनेश कार्तिक आगे चल रहे थे. मैक्सवेल ने टीम के सभी खिलाड़ियों को पीछे आने को कहा. फिर सभी खिलाड़ी पीछे आए और दिनेश अपना ग्लव्स उठाकर फैंस का अभिवादन करते हुए ड्रेसिंग रुम की तरफ निकल गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि दिनेश ने अभी तक आधिकारिक रुप से अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

 

आरसीबी के बेहतरीन फिनिशर 

आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का करियर बेहतरीन और यादगार रहा. टीम के लिए खेलते हुए उन्हें फिनिशर की उपाधी मिली. 2022 में टीम से जुड़े डीके ने 3 साल में 44 मैच में 796 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. डीके 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और एक सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. पिछले 17 सीजन में कार्तिक ने 257 मैच खेले जिसमें 22 अर्धशतक लगाते हुए 4842 रन बनाए. धोनी के बाद वे दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Read Also:- RCB vs RR: रोवमन पॉवेल के छक्के ने आरसीबी को IPL 2024 से किया बाहर, 4 विकेट से जीती आरआर