SRH vs RR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा क्वालिफायर मैच 24 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 से शुरु होगा. पहले क्वालिफायर में केकेआर से हार के बाद एसआरएच को दूसरा क्वालिफायर खेलना पड़ रहा है जबकि आरआर आरसीबी को हराकर दूसरे क्वालिफायर में पहुँची है. जीतने वाली टीम 26 मई को इसी मैदान पर आईपीएल 2024 का फाइनल केकेआर के साथ खेलेगी. आईए जानते हैं दूसरे क्वालिफायर के दौरान पिच का हाल, मौसम का मिजाज और हेड टू हेड आंकड़े.
SRH vs RR: वेदर रिपोर्ट
चेन्नई में शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश का अनुमान न के बराबर है. अगर मैच में बारिश होती है और मैच 5 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर मैच को रद्द किया जा सकता है और ग्रुप स्टेज में बेहतर रैंक के आधार पर एसआरएच को फाइनल का टिकट मिल सकता है.
SRH vs RR: पिच रिपोर्ट
चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. पिच काफी धीमी रहती है. इस वजह से बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आते हैं. इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है. बल्लेबाजों को सेट होने और बड़े शॉट खेलने के लिए इस पिच पर रुकना होता है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हो सकता है. आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर अब तक कुल 83 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं. चेन्नई की इस पिच पर आईपीएल का पहली पारी का औसत 164 जबकि दूसरी पारी का 150 है.
SRH vs RR: हेड टू हेड
एसआरएच और आरआर के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 19 मैच हुए हैं. हैदराबाद ने 10 जबकि आरआर ने 9 मैच में जीत हासिल की है. इस तरह हैदराबाद फिलहाल बढ़त बनाए हुए है. आरआर के खिलाफ हैदराबाद का अधिकतम स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 127 है. वहीं आरआर का एसआरएच के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 220 है जबकि न्यूनतम स्कोर 102 है.
SRH vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
एसआरएच की संभावित प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
आरआर की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल
Read Also:- Dinesh Karthik ने आईपीएल से लिया संन्यास, इमोशनल फेयरवेल का वीडियो वायरल