ENG vs PAK: जोस बटलर की तूफानी पारी, दूसरे टी 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

ENG vs PAK: जोस बटलर की तूफानी पारी, दूसरे टी 20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने दूसरे टी 20 में पाकिस्तान को  23 रन से हराकर 4 टी 20 मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 183 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 160 पर सिमट गई और मैच 23 रन से हार गई. बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

ENG vs PAK: जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी 

आईपीएल 2024 में कई बेहतरीन और विस्फोटक पारियां खेलने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में भी अपना फॉर्म बरकरार रखा और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बटलर ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 84 रन की पारी खेली. इसी पारी की वजह से इंग्लैंड 183 रन तक पहुँच सका. विल जैक्स ने 37 और जॉनी बेयरेस्टो ने 21 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3, ईमाद वसीम और हारि्स रऊफ ने 2-2 विकेट लिए.

ENG vs PAK: रिजवान, साईम, बाबर रहे फ्लॉप

184 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले लौट गए तो साई अयूब 2 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम को शुरुआत मिली थी लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 26 गेंद पर 32 रन बनाकर लौट गए. फखर जमान ने 21 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली लेकिन उनका विकेट गिरते ही पाकिस्तान मैच से बाहर हो गया. इफ्तिखार ने 23 जबकि ईमाद वसीम ने 22 रन बनाए. पूरी टीम 19.2 ओवर में 160 पर सिमट गई. रीस टॉप्ले ने 3, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली ने 2-2, क्रिस जॉर्डन, आदिर रशीद और लियाम लिविंग्सटन ने 1-1 विकेट लिए.  जोस बटलर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. सीरीज का तीसरा मैच 28 मई को खेला जाएगा.

Read Also:-  Dinesh Karthik ने आईपीएल से लिया संन्यास, इमोशनल फेयरवेल का वीडियो वायरल