KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है. 26 मई 2024 को फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाईटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. केकेआर ने पहले क्वालिफायर में एसआरएच को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि एसआरएच दूसरे क्वालिफायर में आरआर को मात देकर फाइनल में पहुँची है. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में विस्फोटक क्रिकेट खेली है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होगा. केकेआर 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है जबकि एसआरएच 2016 में चैंपियन रही है. आईए फाइनल में पिच, मौसम का हाल. दोनों टीमों की प्लेइंग XI और हेड टू हेड आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं…
KKR vs SRH: पिच-वेदर रिपोर्ट
एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में एसआरएच को आरआर के खिलाफ जीत दिलाने में स्पिनर अभिषेक शर्मा और शहबाज अहमद की बड़ी भूमिका रही थी. फाइनल में केकेआर के सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और एसआरएच के अभिषेक, शहबाज के प्रदर्शन पर उनकी टीम का प्रदर्शन निर्भर करेगा. इस पिच पर टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है. पिच पर आईपीएल के 84 मैच हुए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 36 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम 48 बार जीती है. बात वेदर की करें तो इस महामुकाबले में बारिश की संभावना न के बराबर है. दूसरी पारी में ड्यू की संभावना है.
KKR vs SRH: हेड टू हेड
हैदराबाद और कोलकाता के बीच आईपीएल के इतिहास में 27 मैच हुए हैं. इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. कोलकाता ने 18 मैचों में जीत हासिल की है. एसआरएच सिर्फ 9 मैच जीत सकी है. आईपीएल 2024 में केकेआर 2 बार एसआचएच को हरा चुकी है. एक बार लीग स्टेज में और दूसरी बार पहले क्वालिफायर में. इसलिए फाइनल में केकेआर आत्मविश्वास से भरी होगी.
KKR vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
KKR की प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
SRH की प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
Read Also:- T20 World Cup 2024 में भाग ले रही सभी 20 टीमों के स्कवॉड देखें