IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है. फाइनल मैच में केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ये सीजन पिछले सीजन से कई मायनों में खास रहा. नीलामी में रिकॉर्ड कीमत में बिके स्टॉर्क और कमिंस की वजह से पहले से सुर्खियों में रहे इस सीजन में सर्वाधिक छक्के, एक पारी में सर्वाधिक रन, एक मैच में सर्वाधिक छक्के, सबसे स्कोर को चेज करने जैसे रिकॉर्ड बने. हर साल की तरह इस साल भी युवा खिलाड़ियों ने लीग में जोरदार प्रदर्शन कर अपनी अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई. आईए उन 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें जल्द ही भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है.
IPL 2024 के इन 5 स्टॉर्स को जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
रियान पराग
2019 से आईपीएल में राजस्थान के लिए खेल रहे रियान पराग (Riyan Parag) को 2023 तक अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल होना पड़ता था. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और परिपक्वता का परिचय देते हुए अकेले दम राजस्थान को कई मैच जीतवाए हैं. सीजन के 15 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 573 रन बनाकर टूर्नामेंट के तीसरे टॉप स्कोरर रहे पराग को जल्द टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एसआरएच की तरफ से खेल रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना दिवाना बना लिया था. सीजन के 16 मैचों में 204 से उपर की स्ट्राइक रेट से अभिषेक ने 484 रन बनाए. सीजन में सर्वाधिक 42 छक्के उनके नाम रहे. वे भी जल्द भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
नितीश रेड्डी
एसआरएच के नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) आईपीएल 2024 के एमर्जिंग प्लेयर रहे. नितीश बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सक्षम हैं. सीजन में एसआरएच के लिए उन्होंने कई अहम पारियां खेली. उनका खेल देखते हुए उन्हें भी भारतीय टी 20 टीम में जगह दी जा सकती है. नितीश ने सीजन के 13 मैचों में 303 रन बनाए थे.
हर्षित राणा
केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) की अहम भूमिका रही है. इस गेंदबाज ने 13 मैचों में 19 विकेट लेकर अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. भारतीय टीम को एक युवा तेज गेंदबाज की, खासकर टी 20 में फॉर्मेट में तलाश है. राणा उस कमी को पूरी कर सकते हैं.
वैभव अरोड़ा
हर्षित राणा के साथ साथ केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने भी बड़ा अहम योगदान दिया था. वैभव ने 10 मैचों में 11 विकेट लिए थे. टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को जिंबाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है. वैभव को इस दौरे में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
Read Also:- IPL 2024: जानें औरेंज कैप, पर्पल कैप, एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन सहित तमाम अवॉर्ड किन-किन खिलाड़ियों को मिले