IND vs BAN: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारत ने अपना एकमात्र वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. भारतीय टीम को इस मैच में भरपूर अभ्यास मिला और टीम ने मैच भी 60 रन से जीत लिया. भारत की इस जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी में तो अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने गेंदबाजी में चमक बिखेरी. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.
IND vs BAN: पंत और हार्दिक ने खेली विस्फोटक पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कप्तान ने इस मैच से विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को बाहर रखा था. ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा संजू सैमसन के साथ उतरे थे. सैमसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित 19 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक और बेहतरीन पारी खेली. पंत 32 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 53 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हो गए. वहीं हार्दिक 23 गेंद पर 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 182 रन बनाए.
IND vs BAN: रोहित शर्मा 8 खिलाड़ियों से कराई गेंदबाजी
भारतीय टीम 182 रन को डिफेंड करने उतरी थी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस अभ्यास मैच में 8 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई. सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले. बुमराह, सिराज, पांड्या, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. बांग्लादेश की 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना सकी और 60 रन से मैच हार गई. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 40 रन महमदुल्लाह ने बनाए.
Read Also:- IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन 5 युवा खिलाड़ियों को जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री