USA vs CAN: टी 20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को दी मात, आरोन जोंस ने की गेल की बराबरी

USA vs CAN: टी 20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को दी मात, आरोन जोंस ने की गेल की बराबरी

USA vs CAN: टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. विश्व कप का पहला मुकाबला होस्ट अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का आगाज यादगार तरीके से किया. पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने 194 रन बनाए थे. अमेरिका ने 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

USA vs CAN: नवनीत धालिवाल और निकोलस कीर्तन की  शानदार पारी

अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने नवनीत धालिवाल ने 44 गेंद पर 61 रन, निकोलस कीर्तन के 31 गेंद पर 51 रन, श्रेयस मोवा के 16 गेंद पर 32 रन की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.

USA vs CAN: आरोन जोंस ने दिलाई जीत 

195 रन का लक्ष्य अमेरिका के लिए आसान नहीं था. टीम 42 पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी. तीसरे विकेट के लिए एंड्रियस गॉस और आरोन जोंस (Aaron Jones) ने 131 रन की साझेदारी कर अमेरिका की जीत सुनिश्चित कर दी. एंड्रियस गॉस ने 46 गेंद पर 3 छ्क्के और 7 चौके लगाते हुए 65 रन की पारी खेली. तीसरे विकेट के रुप में वे 173 के स्कोर पर आउट हुए.

अमेरिकी पारी का मुख्य आकर्षण आरोन जोंस रहे. आरोन ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली. आरोन ने अपनी विस्फोटक पारी में 4 चौके और 10 धमाकेदार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. उनके साथ कोरे एंडरसन 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

USA vs CAN: आरोन जोंस ने की क्रिस गेल की बराबरी

आरोन जोंस ने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए. टी 20 विश्व कप में इतिहास में क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं  जिन्होंने एक मैच में 10 या उससे अधिक छक्के 2 बार लगाए. अब इस श्रेणी में आरोन जोंस का नाम भी शामिल हो गया है. आरोन जोंस की ये एक बड़ी उपलब्धि है. कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेल वे पूरी दुनिया में छा गए हैं.

Read also:- दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर आधिकारिक रुप से क्रिकेट से लिया संन्यास