T20 World Cup 2024: विश्व कप किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी क्षमता दिखाने और अपने देश के लिए कुछ करने का बहुत बड़ा मंच होता है. कुछ खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपना नाम बनाते हैं बल्कि अपने देश को खिताब भी दिलाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिनसे उम्मीद तो बहुत होती है लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा निकल कर नहीं आ पाता और वे अपने देश के लिए विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में कुछ खास नहीं कर पाते हैं.
विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बीच खेला गया मैच इसका उदाहरण रहा. मैच में श्रीलंका का प्रदर्शन खराब रहा और टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है.
एनरिक नॉर्किया
एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने श्रीलंका के खिलाफ (SA vs SL) हुए मैच में न सिर्फ अपने करियर की बल्कि साउथ अफ्रीका की तरफ से टी 20 फॉर्मेट का श्रेष्ठ स्पेल डाला. नॉर्किया ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 4 विकेट लिए और श्रीलंका को 77 पर समेटने और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नॉर्किया का ये प्रदर्शन चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि 10 दिन पहले समाप्त आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाला यह गेंदबाज लगभग हर मैच में महंगा रहा था और कई मैच में उनकी वजह से दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. नॉर्किया ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 6 मैच खेले जिसमें 22 ओवर फेंके. 13.36 की इकोनॉमी से उन्होंने 294 रन लुटाए और सिर्फ 7 विकेट ले सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट वाला प्रदर्शन चौंकाता है. हालांकि साउथ अफ्रीका अपने इस गेंदबाज के फॉर्म में लौटने से काफी खुश होगी.
ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही खेलते हैं. आईपीएल 2024 में वे टीम के सबसे सफल, भरोसेमंद और विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे.स्टब्स ने 14 मैचों में 54 की औसत और 190.91 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 71 रहा.
इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही विश्व कप में उन्हें साउथ अफ्रीकी प्लेइंग XI में जगह मिली लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वे पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसा लग रहा था कि वे शॉट लगाना ही भूल गए हैं. स्टब्स ने महज 13 रन बनाए वो भी 28 गेंद में बिना किसी बाउंड्री के. उनका स्ट्राइक रेट 46.43 रहा. मात्र 10 दिन पहले समाप्त हुए आईपीएल में डीसी के हीरो रहे स्टब्स साऊथ अफ्रीका के लिए विश्व कप (T20 World Cup 2024) के पहले मैच में जीरो साबित हुए. हालांकि ये पहला मैच था. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के और मौके मिलेंगे.
Read Also:- T20 World Cup 2024: डेविड वीज़े के कमाल से सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को हराया