AUS vs AFG: इस बार मैक्सवेल भी नहीं बचा सके, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

AUS vs AFG T20 World Cup 2024

AUS vs AFG T20 World Cup 2024:  अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है.  टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के एक अहम मैच में अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. वनडे विश्व कप 2023 में भी अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बेहद करीब पहुँच चुका था लेकिन बीच में ग्लेन मैक्सवेल आ गए और यादगार दोहरा शतक जड़ते हुए मैच अफगानिस्तान के चंगुल से छिन कर ले गए थे. इस मैच में मैक्सवेल ने कोशिश तो की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहींं बचा सके.

गुरबाज और जादरान ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 118 रन जोड़े. लेकिन एक के बाद एक के दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद अफगान टीम बाद के 4.1 ओवर में उम्मीद के मुताबित रन नहीं बना सकी. अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन ही बना सकी.

गुरबाज ने 49 गेंद में 4 चौके और 4 छ्क्के लगाते हुए 60 और जादरान ने 48 गेंद में 6 चौके लगाते हुए 51 रन बनाए. करीम जन्नत ने 13 जबकि मोहम्मद नबी ने 4 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली. लगातार 2 मैच में हैट्रिक लेने वाले कमिंस दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 और एडम जांपा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टॉयनिस को 1 विकेट मिला.

नवीन और गुलाबदीन का कमाल 

149 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन नवीन उल हक ने अपने पहले 2 ओवर में ट्रेविस हेड और कप्तान मिशेल मार्श को आउट कर उसकी शुरुआत खराब कर दी. इससे ऑस्ट्रेलिया कभी उबर नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाती रही. ग्लेन मैक्सवेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन उनका विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया लगभग मैच से बाहर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर गो गुलाबदीन नईब ने झकझोर दिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. नईब ने मैक्सवेल, स्टॉयनिस, टिम डेविड और पैट कमिंस के अहम विकेट लिए. नवीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. ओमरजाई, नबी, राशिद ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट होकर 21 रन से मैच हार गई. मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 59 रन बनाए. मार्श ने 12 और स्टॉयनिस ने 11 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुँच सका.