AFG vs BAN: राशिद और नवीन की मदद से बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचा, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Afghanistan Cricket Team

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने सुपर 8 के एक अहम मैच में बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. ये पहला मौका है जब अफगानिस्तान किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुँची है.  अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन है और कुछ घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली इस टीम ने अपने देश के लोगों को गर्व करने का और झूमने का एक और मौका दे दिया है.

गुरबाज ने खेली शानदार पारी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 55 गेंद पर 43 रन की पारी  के दम पर अफगान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने 18 और राशिद खान ने अंत में आकर 10 गेंद में नाबाद 19 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया.

राशिद और नवीन की शानदार गेंदबाजी

अफगानिस्तान ने 115 रन बनाए थे लेकिन बार बार आ रही बारिश की वजह से बांग्लादेश को जीत के लिए 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य दिया गया था. बांग्लादेश के बल्लेबाज नवीन उल हक  और राशिद खान की तेज और घूमती गेंदों के सामने बिखर गई और 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई. डीएलएस नियम के मुताबिक अफगानिस्तान को 8 रन से विजेता घोषित किया गया.

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 54 रन सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने बनाए. वे अंत तक नाबाद रहे. सौम्य सरकार ने 10 और तौहीद हृदय ने 14 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुँच सका. नवीन उल हक ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 4 और राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. गुलबदीन नईब ने 2 ओवर में 5 रन देकर 1 और फजलाक फारुखी ने 1 विकेट लिए. नवीन उल हक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप से बाहर हो गया.