SA  vs AFG: शर्मनाक हार के साथ विश्व कप में खत्म हुआ अफगानिस्तान का शानदार सफर

SA AFG Afghanistan Cricket Team

SA  vs AFG:  टी 20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका पहली बार टी 20विश्व कप के फाइनल में पहुँची है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर सिमट गई. 8.5 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत फाइनल में जगह बनाई.

अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर 

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई. अफगानिस्तान के लिए सबसे निराशाजनक रहा उनके इनफॉर्म सलामी बल्लेबाजों  रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान का फ्लॉप होना. गुरबाज 0 और जादरान सिर्फ 2 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.

इन दोनों के जल्दी आउट होने की वजह से ही अफगानिस्तान बिखर गई. अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक कासफर इन्हीं बल्लेबाजों पर आधारित रहा जो सेमीफाइनल में इनके फ्लॉप होने के साथ ही समाप्त हो गया.  अफ्रीका के लिए यानसेन और शम्सी ने 3-3 और रबाडा- नॉर्किया ने 2-2 विकेट लिए.

निराशा के साथ समाप्त हुआ शानदार सफर

अफगानिस्तान के लिए टी 20 विश्व कप 2024 का सफर बेहद शानदार रहा. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त देते हुए टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची थी. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और विकेट टेकर इसी टीम से हैं. टीम ने सेमीफाइनल में पहुँचकर अपने देश के लोगों को जो खुशी दी वो शायद पहले कभी नहीं मिली होगी.

अफगानिस्तान के लिए विश्व कप के सफर की समाप्ती वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची होगी. बेशक वे हार जाते लेकिन अगर वे लड़कर हारते तो संतोषजनक होता. खैर, राशिद खान ने मैच के बाद कहा कि मैच से काफी चीजें हमें सीखने को मिली और हम आगे और मजबूती से लौटेंगे.

Read Also:- विश्व कप की अन्य  खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें