IND vs SA T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत ने 7 रन से हराकर खिताब जीता. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीतने का 11 साल का इंतजार समाप्त हो गया. साथ विश्व कप जीतने का 13 साल पुरान सपना पूरा हो गया. भारत ने आखिरी बार 2011 वनडे विश्व कप जीता था जबकि आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
विराट ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली के 76, अक्षर पटेल के 47 और शिवम दुबे के 27 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. पूरे टूर्नामेंट में साधारण रहे कोहली ने फाइनल में दम दिखाया और 76 रनों की दमदार पारी खेल टीम को 176 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट लिए.
बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी
177 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका एक समय 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना चुकी थी. क्रीज पर क्लासेन 52 रन पर नाबाद थे. 24 गेंद पर 26 जीत के लिए चाहिए थे. यहीं पर रोहित ने गेंद हार्दिक को सौंपी हार्दिक ने पहली ही गेंद पर क्लासेन को पंत के हाथों को कैच कराकर भारत की मैच में वापसी कराई. उस ओवर में हार्दिक ने सिर्फ 4 रन दिए. 18 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मात्र 2 रन देकर यानसेन का विकेट लिया.
19 वें ओवर में अर्शदीप ने 4 रन दिए. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. हार्दिक की पहली गेंद पर मिलर ने बड़ा शॉट खेला लेकिन लगभग छ्क्का हो चुके उस शॉट को सूर्यकुमार यादव ने कैच में बदल दिया और वहीं से मैच भारत के पक्ष में आ गया. आखिरी ओवर में हार्दिक ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए और मैच 7 रन से जीता दिया. हार्दिक ने 3, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और 15 विकेट लेने वाले बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.