T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. भारत ने 2007 में खेला गया पहला टी 20 विश्व कप भी जीता था. 2011 वनडे विश्व कप जीत के 13 साल बाद भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती है. वहीं 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के 11 साल बाद टीम ने 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है.
फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के बेहतरीन 76 रन की पारी की मदद से 176 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई. इस खिताबी मैच में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे वहीं 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. विश्व कप में मिली जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ये तीनों वनडे, टेस्ट और आईपीएल खेलते रहेंगे. आईए इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों के अंतराष्ट्रीय टी 20 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
रोहित शर्मा
रोहित ने 2007 में टी 20 में डेब्यू किया था. अपने 17 साल के अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर में रोहित ने 159 मैचों की 151 पारियों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 4231 रन बनाए हैं. वे अंतराष्ट्रीय टी 20 में लीडिंग स्कोरर के रुप में रिटायर हुए हैं. रोहित 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे.
विराट कोहली
विराट कोहली ने 2010 में अपने टी 20 करियर की शुरुआत की थी. 14 साल के अपने अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर में 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188 रन बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरफ टी 20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जडेजा ने अपने टी 20 करियर की शुरुआत 2009 में की थी . इस ऑलराउंडर ने 15 वर्षों के अपने अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर में 74 मैचों की 41 पारियों में 515 रन बनाने के साथ साथ 54 विकेट भी लिए हैं.
Read Also:- IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका हराकर भारत बना विश्व चैंपियन, 13 बाद पूरा हुआ विश्व कप जीतने का सपना