चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, ICC को बदलना पड़ सकता है वेन्यू

टी 20 विश्व कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता

साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ये पहले ही कह दिया था कि भारत, पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. अब इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारत, पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा.

बीसीसीआई, आईसीसी से ये मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए जाए. हालांकि, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले को लेकर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें कि 8 देशों के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में फरवरी-मार्च के महीने में होना है. वैसे साल 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया. भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे.

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि आतंकी घटनाओं की वजह से पाकिस्तान का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, जहां श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस पर हमला हो गया था. इस हमले में 6 खिलाड़ी भी घायल हुए थे. इस वजह से कई साल तक कोई भी टीम, पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं गई.