Champions Trophy 2025: भारत ने किया पाकिस्तान जाने से इनकार, तो शाहिद अफरीदी ने कहा-अगर विराट कोहली पाकिस्तान आएंगे, तो देश ही भूल जाएंगे..

IND vs BAN: विराट कोहली का 48 वां शतक, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, 2025 में चैंपियंस ट्राफी पाकिस्तान में होने वाला है, लेकिन आतंकी घटनाओं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई, टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहती है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भारत को पाकिस्तान का दौरा करने की गुजारिश की.

अफरीदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “मैं टीम इंडिया का स्वागत करूंगा. जब पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करती थी, तब हमें भारत से बहुत सम्मान और प्यार मिलता था और जब 2005-06 में भारतीय टीम पाकिस्तान आई, तो उनके सभी खिलाड़ियों ने आनंद लिया. अगर विराट कोहली पाकिस्तान आएंगे, तो भारत के प्यार और मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान में विराट कोहली को लोग बहुत पसंद करते हैं. वह मेरा भी फेवरेट क्रिकेटर है और उन्हें टी-20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि उनका अनुभव और नेतृत्व भारतीय टीम के लिए अमूल्य होता, खासकर खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को तैयार करने में.”

बता दें कि 8 देशों के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में फरवरी-मार्च के महीने में होना है. पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया. भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे.

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि आतंकी घटनाओं की वजह से पाकिस्तान का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, जहां श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस पर हमला हो गया था. इस हमले में 6 खिलाड़ी भी घायल हुए थे. इस वजह से कई साल तक कोई भी टीम, पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं गई.