‘3 मैच में 13 विकेट लेने के बाद भी मुझे क्यों किया था ड्रॉप?’ मोहम्मद शमी ने इशारों ही इशारों में साधा विराट कोहली और रवि शास्त्री पर निशाना

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इन दिनों टीम से बाहर हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने नेट्स पर बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से विकेट चटका रहा था. अब शमी ने साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह न मिलने पर सवाल खड़े किए हैं. शमी ने कहा है कि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले तीन मैचों में तीन विकेट लिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें फिर भी ड्रॉप कर दिया गया था.

उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री थे. भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे हरा दिया था. इस हार के बाद भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. खास बात यह है कि शमी ने उस वर्ल्ड कप में कुल चार मैच खेलकर 13 विकेट अपने नाम किए थे.

मुझे टीम में क्यों नहीं मिली जगह

शमी ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि वनडे वर्ल्ड कप-2019 में उन्हें अच्छा खेल दिखाने के बाद भी बाहर कर दिया गया था. उन्होंने कहा, “एक सवाल मेरे दिमाग में भी रहता है. हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है. मैंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे और क्या लोगे आप. मेरे पास न सवाल है और न ही उसका जवाब. मुझे मौका मिलेगा तभी मैं अपना टैलेंट दिखाऊंगा. मैं अपनी स्किल्स तब दिखऊंगा जब मेरे हाथ में गेंद होगी. आपने मुझे मौका दिया, मैंने तीन मैचों में 13 विकेट ले लिए. फिर न्यूजीलैंड से हार गए थे हम.

शमी ने बातचीत में कहा कि वह कभी इस तरह के सवाल टीम में नहीं करते. शमी से पूछा गया कि आप सवाल पूछते हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे क्या जरूरत पड़ी है सवाल पूछने की. जिसको जरूरत है मेरी स्किल्स की तो मुझे चांस दो, बात खत्म.”

अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई भारतीय टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.

वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा