भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इन दिनों टीम से बाहर हैं, लेकिन इस बीच शमी ने अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी से जुड़ी अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. शमी ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोग अक्सर ऐसी चीजों को मीम के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह किसी व्यक्ति के निजी जीवन से संबंधित विषय है. उन्होंने कहा- मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सोशल मीडिया के प्रति जिम्मेदार बनें और ऐसी निराधार खबरें फैलाने से बचें.
शमी ने कहा- अगर आप में दम है तो…
शमी ने कहा, “ये मीम किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े हो सकते हैं, इसलिए आपको सोच-समझ कर इन्हें बनाना चाहिए. जिन लोगों का पेज वेरिफाइड नहीं है, वो ऐसी बातें कर सकते हैं. मैं चैलेंज करता हूं कि आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से ऐसा पोस्ट शेयर करके दिखाइए.”
शमी ने आगे कहा, “जितना मजा इन लोगों को दूसरों की टांग खींचने में आता है, मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने परिवार का सहारा बनकर चार लोगों का भविष्य ठीक करके दिखाएं. किसी दूसरे की मदद करके दिखाएं, तब मैं मानूंगा कि आप अच्छे इंसान हैं.”
बता दें कि शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. फरवरी के महीने में शमी ने अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल सके. इसके अलावा, वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 भी नहीं खेल पाए थे.
अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई भारतीय टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा