गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से उनके और विराट कोहली के बीच रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मैदान पर दोनों में कई बार जुबानी भिड़ंत हो चुकी है. साल 2023 के आईपीएल में भी गंभीर और विराट के बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि, 2024 के आईपीएल में दोनों एकदूसरे को गले लगाते भी नजर आए थे. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि ये दोनों एक साथ ड्रेसिंग रूम में कैसे रहेंगे, क्योंकि दोनों काफी आक्रमक हैं.
अब गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली से अपने संबंधों पर बात रखी. गंभीर ने कहा है कि विराट से उनकी दोस्ती शानदार है, लेकिन वह हर बात को पब्लिक नहीं कर सकते. उनकी कोशिश विराट के साथ मिलकर टीम हित में काम करने की है.
गंभीर ने कहा, “ये टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन मेरे और विराट के संबंध अच्छे हैं, लेकिन इस बात को पब्लिक करना मैं पसंद नहीं करता है. जरूरी है कि हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.”
रोहित और विराट के भविष्य पर क्या बोले गंभीर?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में गंभीर ने कहा कि “विराट और रोहित दोनों के पास बहुत क्रिकेट बचा है, वे विश्व स्तरीय हैं. उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं. किसी भी टीम में ये दोनों होंगे. आगे चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है. फिर अगर फिटनेस अच्छी रही, तो दोनों 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं.”
कब होंगे श्रीलंका के खिलाफ मैच
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव 3 मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे, तो वहीं वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा होंगे.