Rahul Dravid की होगी IPL में वापसी, इस टीम से जुड़ेंगे, देखें कोचिंग रिकॉर्ड

Rahul Dravid की होगी IPL में वापसी, इस टीम से जुड़ेंगे, देखें कोचिंग रिकॉर्ड

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कोचिंग में टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने वाले राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद से ही कयास लग रहे हैं कि राहुल आईपीएल में बतौर कोच किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया था के द्रविड़ केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल केकेआर के साथ नहीं बल्कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच के रुप में नजर आ सकते हैं. द्रविड़ पहले भी आरआर के कोच रहे हैं.

द्रविड़ का आईपीएल में कोचिंग अनुभव 

51 साल के राहुल द्रविड़ का आईपीएल में बतौर खिलाड़ी और कोच लंबा अनुभव रहा है. 2013 में आईपीएल से संन्यास के बाद वे 2014 में राजस्थान रॉयल्स के  मेंटर बने थे.  वे 2015 तक इस टीम के साथ जुड़े थे. इसके बाद 2016 में वे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर बने थे. इसके बाद वे 2021 तक अंडर 19, इंडिया ए के कोच रहने के साथ साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष रहे. 2021 के आखिर में वे भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ हेड कोच के रुप में जुड़ गए थे. उनका कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के साथ ही समाप्त हो गया. अगर द्रविड़ आईपीएल में वापसी करते हैं तो 9 साल बाद वे दुनिया की इस सबसे महंगी लीग का हिस्सा होंगे.

संगरकारा का क्या होगा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर राहुल द्रविड़ आरआर के कोच बनते हैं तो टीम के मौजूदा हेड कोच कुमार संगरकारा को यह पद छोड़ना होगा. बता दें कि संगरकारा आरआर के डायरेक्टर होने के साथ ही हेड कोच की भूमिका में भी थे. राहुल द्रविड़ के कोच बनने की स्थिति में संगरकारा सिर्फ डायेक्टर की जिम्मेदारी निभाएंगे.

Read Also:- Gautam Gambhir Press Conference: रोहित और विराट अगला वनडे विश्व खेलेंगे या नहीं, गौतम गंभीर का आया बयान