मेरी गेंदों पर आउट होने के बाद चिढ़ जाते हैं विराट कोहली: मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के धारदार गेंदबाज मोहम्मद शमी एडी के चोट से उबर चुके हैं. कुछ दिनों पहले शमी ने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था, जिसे देखकर सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेगा. लेकिन इन सबके बीच शमी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

शमी ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कई मजेदार खुलासे किए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और गेंदबाज ईशांत शर्मा को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि मैं जब जब इंजरी में रहता हूं, तो वे दोनों मुझे हमेशा कॉल करते रहते हैं.’ शमी ने यह भी कहा कि नेट प्रैक्टिस में विराट और वे एकदूसरे को चैलेंज करते हैं. नेट्स पर विराट उनकी गेंदों पर चौके लगाने का अभ्यास करते हैं. हालांकि, अगर वे एक-दो बार आउट हो गए तो चिढ़ जाते हैं. शमी ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा नेट्स पर उनकी गेंदों का सामना नहीं करना चाहते.

बता दें कि शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. फरवरी के महीने में शमी ने अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल सके. इसके अलावा, वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 भी नहीं खेल पाए थे.

अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई भारतीय टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.

वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा