पूरा देश आज कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. ये तारीख हर भारतीय के लिए काफी अहम दिन है. यह दिन देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करता है. 26 जुलाई 1999 यही वो तारीख है जब भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल, प्वाइंट 4875, प्वाइंट 5140 समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद करा कर कारगिल युद्ध जीत लिया था. युद्ध में भारत की जीत, भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
इस खास मौके पर भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी वीर जवानों को अपनी सलामी दी है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सचिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के महान बलिदानों की याद दिलाता है. 25 साल पहले, उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे देश की रक्षा की. उनकी वीरता और निःस्वार्थता ने हमें गर्व और सम्मान से भर दिया. आज, हम उन सभी वीर जवानों को सलाम करते हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं.”
कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के महान बलिदानों की याद दिलाता है। २५ साल पहले, उन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमारे देश की रक्षा की। उनकी वीरता और निःस्वार्थता ने हमें गर्व और सम्मान से भर दिया। आज, हम उन सभी वीर जवानों को सलाम करते हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं।
On Kargil…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 26, 2024
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस युद्ध में सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. गंभीर ने कारिगल युद्ध के जवानों की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “हम हमारे सैनिकों के काफी ऋणी हैं.”
We owe our soldiers everything! 🇮🇳🇮🇳#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/l7AV6w1pNv
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 26, 2024
अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई भारतीय टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा