Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने 27 जुलाई को खेले गए पहले टी 20 मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया. टॉस श्रीलंका ने जीता था और भारत को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने 213 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में श्रीलंका 170 पर सिमट गई और मैच 43 रन से गंवा बैठी. भारत की इस जीत मेंं बतौर आधिकारिक टी 20 कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा. सूर्या ने महज 26 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 58 रन की पारी खेल भारत की जीत में बड़ी भूमिका अदा की. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सूर्या के आगे नहीं टिकते रोहित
सूर्य कुमार यादव का ये 69 वां मैच था. उन्होंने 16 वीं बार प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार जीता. औसतन, हर चौथे या पांचवें मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतते हैं. फिलहाल टी 20 में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में वे विराट कोहली के संयुक्ट रुप से पहले स्थान पर हैं. लेकिन विराट को 16 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के लिए 125 मैच खेलने पड़े थे.वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 159 टी 20 में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. इस रोहित से आधे से भी कम मैच खेल सूर्या ने टी 20 में उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत लिया है.
टी 20 में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले 10 खिलाड़ी
- सूर्यकुमार यादव 69 मैच में 16 बार
- विराट कोहली 125 मैच में 16 बार
- सिकंदर रजा 91 मैच में 15 बार
- विरनदीप सिंह (मलेशिया) 78 मैच में 14 बार
- मोहम्मद नबी 129 मैच में 14 बार
- रोहित शर्मा 159 मैच में 14 बार
- मोहम्मद रिजवान 102 मैच में 12 बार
- डेविड वॉर्नर 110 मैच में 12 बार
- शाकिब अल हसन 129 मैच में 12 बार
- दिनेश नाकारानी (युगांडा) 60 मैच में 11 बार
ये भी पढ़ें- मटन के बिना नहीं रह सकते मोहम्मद शमी, करीबी दोस्त ने खोला भारतीय पेसर की ‘रफ्तार’ का राज