दुनियाभर के सबसे सफल कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी की गिनती होती है. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धोनी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें टैलेंट की पहचान है. अगर किसी प्लेयर की तारीफ उन्होंने कर दी तो समझ लीजिए कि उसमें कुछ खास है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से मौजूदा समय के फेवरेट भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज के बारे में पूछा गया.
धोनी का फेवरेट गेंदबाज
धोनी ने बिना किसी देरी के टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने कहा, “बॉलर का आसान है. बुमराह है.” लेकिन जब फेवरेट बैट्समैन की बात आई, तो धोनी ने कहा- “बैट्समैन में बड़ी मुश्किल हो जाती है, क्योंकि इतने सारे अच्छे-अच्छे बैट्समैन हैं ना हमारे पास, इसका मतलब ये नहीं की बॉलर खराब हैं. लेकिन बैटिंग में पिक करना मुश्किल हो जाता है. जिसको देखो लगता है कि यही है भाई. फिर जब दूसरा आता है तो वो भी उतना ही अच्छा लगता है. जब टीम इंडिया अच्छा करती रहेगी मैं बैट्समैन पिक नहीं करूंगा. बॉलर मैंने पिक कर लिया.”
Mahi in a Recent Event Said Jasprit Bumrah is his Current Favourite Fast Bowler ! 🇮🇳😍#MSDhoni #JaspritBumrah #TeamIndia
🎥 via @junaid_csk_7 pic.twitter.com/8lRNotBlpv— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) July 31, 2024
धोनी की कप्तानी में बुमराह का डेब्यू
बता दें कि बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. खास बात यह है कि इस मैच में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. ये वनडे मैच था जिसमें बुमराह ने 10 ओवरों में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. फिलहाल, बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया के जीत में अपना योगदान दे रहे हैं, जिसका साफ उदाहरण इस टी-20 विश्व कप में देखने को मिला. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 टी- 20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई.