श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे टाई होने के बाद रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘एक रन बचा हो और ना जीत पाओ तो…,’

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना सकी. श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने लिए भारत को आखिरी 15 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाने थे और उसके पास दो विकेट शेष बचे थे. पहले सेट बल्लेबाज शिवम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद अर्शदीप सिंह अगली ही गेंद पर आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया जीत से सिर्फ एक कदम पीछे रह गई और मैच टाई हो गया.

मैच टाई होने के बाद रोहित शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, लक्ष्य हासिल किया सकता था, लेकिन हमने हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने शुरुआत अच्‍छी की फ‍िर विकेट गिरे, लेकिन बाद में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने साझेदारी करके हमें मैच में वापस लेकर आए, लेकिन 14 गेंद में एक रन बचा हो और ना जीत पाओ तो अच्‍छा नहीं लगता है. यह ऐसी पिच नहीं थी कि जहां पर आते ही शॉट लगाने लगो. गेम दोनों तरफ जा रहा था, मुझे लगा कि हमने अच्‍छा किया, लेकिन फ‍िर भी हम एक रन से पीछे रह गए.

अच्छी शुरुआत के बाद भी मैच नहीं जीत सका भारत

231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज और मजबूत शुरुआत दी थी. रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 75 रन जोड़े थे लेकिन पहले गिल और फिर रोहित का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट खोए और पूरी टीम 230 पर सिमट गई.

कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 58 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 33, केएल राहुल ने 31, शिवम दुबे ने 25 और विराट कोहली ने 24 रन बनाए. अच्छी शुरुआत के बावजूद ये बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसकी वजह से भारत को जीता हुआ मैच ड्रॉ खेलना पड़ा.