टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. वैसे तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना योगदान दिया था, लेकिन टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में हीरो रहे थे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा. अब 12 साल बाद धोनी और जोगिंदर शर्मा की मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इस फोटो में जोगिंदर पुलिस की वर्दी पहने में दिख रहे हैं और धोनी अपने नए लुक में हैं. फोटोज में दोनों हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर दोनों की तारीफ भी कर रहे हैं. इस फोटो को जोगिंदर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है और लिखा है, “‘बहुत लंबे समय बाद धोनी से मिलकर अच्छा लगा. लगभग 12 साल बाद आपसे मिलने का मजा आज कुछ और ही था.’
View this post on Instagram
जब धोनी ने जोगिंदर शर्मा को दिया आखिरी ओवर
टी-20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने थे. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 12 रन की जरूरत थी. ऐसे वक्त में धोनी ने गेंद युवा जोगिंदर शर्मा को थमाई. धोनी के इस फैसले पर क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस को भी हैरानी हुई थी कि आखिर धोनी ये फैसला कैसे और क्यों कर लिया, लेकिन धोनी को जोगिंदर शर्मा पर पूरा भरोसा था
ओवर की पहली बॉल वाइड हो गई. दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना. तीसरी बॉल पर मिस्बाह उलहक ने छक्का लगाया. अब पाकिस्तान को 4 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर मिस्बाह उलहक ने फाइन लेग के ऊपर से स्कूप शॉट लगाकर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे वहां खड़े श्रीसंथ के हाथों में चली गई और भारत ने पहला टी20 विश्वकप जीत लिया.