Graham Thorpe: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे ग्राहम थोर्प का निधन

Graham Thorpe: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे ग्राहम थोर्प का निधन

Graham Thorpe: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 5 अगस्त को 55 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. थोर्प का निधन न सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बल्कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी बड़ी क्षति है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल से थोर्प के निधन की जानकारी साझा की है और इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही उनकी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है.

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रहे

ग्राहम थोर्प अपने जमाने के इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे. क्रीज पर लंबा समय गुजारने और तेज गेंदबाजो या फिर स्पिन गेंदबाजों को अपने मन मुताबिक खेलने की उनकी क्षमता अदुभुत थी. उनके क्लासिक शॉट्स को देखना आंखों को सूकुन देता था.  वे उस समय इंग्लैंड के लिए खेले और अपना दबदबा बनाया जब इंग्लैंड अपनी बल्लेबाजी के लिए  चर्चित नहीं हुआ करती थी.


करियर पर नजर 

1993 से 2005 के बीच थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे खेले. टेस्ट की 179 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 16 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए थे. वहीं 77 वनडे पारियों में 21 अर्धशतक की मदद से 2380 रन उनके नाम रहे.

कोचिंग में थे सक्रिय

क्रिकेट से संन्यास के बाद थोर्प कोचिंग में व्यस्त थे. वे न्यू साउथ वेल्स के बैटिंग कोच और फिर असिस्टेंट कोच रहे. सरे के बैटिंग कोच रहे. इंग्लैंड के बैटिंग कोच रहे. इंग्लैंड के अंतरिम हेड कोच रहे. 2020-21 में इंग्लैंड की एशेज में हार के बाद वे इंग्लैंड की कोचिंग से अलग हो गए थे. 2022 में उन्हें अफगानिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. बीमारी की वजह से वे लगभग 2 साल से क्रिकेट से दूर थे.

Read Also- धोनी से 12 साल बाद मिले 2007 के टी-20 विश्व कप के हीरो जोगिंदर शर्मा, वायरल हुई फोटो