Gautam Gambhir IND vs SL: टी 20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी थी लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा है. भारत से वनडे सीरीज में 3-0 से जीतने की उम्मीद थी लेकिन पहला वनडे ड्रॉ खेलने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 241 रन की जरुरत थी लेकिन टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 202 रन पर सिमट गई वो भी तब जब पहले विकेट के लिए रोहित और गिल ने 97 रन की साझेदारी की थी. भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही है.
गौतम गंभीर की आलोचना क्यों?
241 के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. 97 पर रोहित शर्मा के रुप में पहला और 116 पर गिल के रुप में दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल को आना था. इस समय भारत को इन्हीं बल्लेबाजों की जरुरत भी थी जो आराम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाए लेकिन गंभीर ने अय्यर की जगह शिवम दुबे और राहुल की जगह अक्षर पटेल को भेजा. ये प्रयोग असफल रहा. सिर्फ पटेल की 44 रन की पारी खेल पाए. बाकी तीनों बल्लेबाज फेल हो गए.
सीरीज नहीं जीत पाएगी इंडिया
गंभीर की कोचिंग में भारत की ये पहली वनडे सीरीज है जिसमें अबतक भारतीय टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. 3 वनडे मैच का पहला मैच ड्रॉ रहा था जबकि दूसरा मैच भारतीय टीम हार चुकी है. अगर भारतीय टीम अगला मैच जीतती है तो वो सीरीज ड्रॉ कर पाएगी और अगर हारी तो फिर सीरीज गंवाना पड़ेगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 1997 में श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी. तब सचिन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को श्रीलंका से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Graham Thorpe: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे ग्राहम थोर्प का निधन