बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कहा- भारत से इस बार ट्रॉफी छीन लेगा ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज में पांच टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिकी पोटिंग के अनुसार भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा एक टेस्ट मैच जीत पाएगी और उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ेगी.

रिकी पोंटिंग ने क्‍या कहा

रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रीव्यू’ में कहा- ‘यह सीरीज रोमांचक होने वाली है. मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को साबित करने का मौका है. खासकर भारत के विरुद्ध. यहां खेली गई पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी नहीं रही है. वह इस बार अपना सबकुछ झोंकने वाला है.’

ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पिछली कई सीरीज 4 टेस्ट मैचों की रही है. लेकिन सीरीज में 5 मैच होने से यह और रोमांचक साबित हो सकती है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा. ड्रॉ की उम्मीद कम है. अगर मौसम खराब रहा तो शायद एक मैच ड्रॉ हो जाए. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 3-1 से जीतेगा.’

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया में पिछली दो लगातार टेस्‍ट सीरीज में कंगारू टीम को पटखनी दी और भारतीय टीम का पूरा इरादा सीरीज जीतकर हैट्रिक लगाने का होगा. बता दें कि 2024-25 बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पहला टेस्‍ट पर्थ में खेला जाएगा. एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्‍ट पिंक बॉल मुकाबला होगा. सीरीज का अंत सिडनी में नए साल के टेस्‍ट के साथ होगा.