गौतम गंभीर ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन, 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी जगह, क्यों कोई भारतीय नहीं?

IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर पर क्यों भड़के फैंस?

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन की टीम चुनी है. अपनी इस टीम में गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि साउथ अफ्रीका के दो दिग्गजों को चुना है और श्रीलंका और इंग्लैंड के एक एक खिलाड़ियों को जगह दी है. खास बात यह है कि गंभीर की इस टीम में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है, क्योंकि गंभीर ने यह टीम उन सभी खिलाड़ियों से मिलाकर बनाई है जिनके खिलाफ वो खेल चुके हैं.

गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग XI

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड).

बता दें कि 19 सितंबर को भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 3 टी20 सीरीज भी हैं. टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिला है, जबकि कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने का मौका मिला है. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

मोर्ने मोर्केल नए गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.