कोहली, बुमराह, हार्दिक नहीं इन तीन दिग्गजों को रोहित शर्मा ने दिया T-20 WC जीत का श्रेय

रोहित शर्मा ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर साधा निशाना

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर जीत दर्ज की. यह 2007 के बाद भारत की दूसरी टी-20 वर्ल्ड कप जीत थी. इस जीत के बाद रोहित ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीते हुए करीब दो महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक इस जीत का जश्न खत्म नहीं हुआ है.

सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 के दौरान रोहित, कोहली और यशस्वी को खिताब से नवाजा गया. रोहित को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. यशस्वी को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया. विराट को वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुना गया और मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया.

इस बीच रोहित शर्मा ने तीन दिग्गजों को भारतीय क्रिकेट का स्तंभ बताया और उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 की जीत का श्रेय भी दिया. रोहित ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालने के प्रयास में पूरा समर्थन दिया, जिसकी वजह से भारत टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत सका.

टी-20 में रोहित का करियर

रोहित ने भारत के लिए 159 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4231 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज

बता दें कि 19 सितंबर को भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 3 टी20 सीरीज भी हैं. टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिला है, जबकि कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने का मौका मिला है. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

मोर्ने मोर्केल नए गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.