ENG vs SL: इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने शतक जड़ 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

ENG vs SL: इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने शतक जड़ 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

ENG vs SL:  इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ओल्ड  ट्रेफर्ड में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाकर  पहली पारी के आधार पर 122 रन की लीड ले ली है. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्मिथ ने 148 गेंद में 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 111 रन की पारी खेली. इसके अलावा हैरी ब्रुक ने 56  रन बनाए.

तोड़ा 94 साल का रिकॉर्ड 

जेमी स्मिथ ने अपने अपने शतक से 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, स्मिथ का ये पहला टेस्ट शतक है. इस शतक को उन्होंने 24 साल 42 दिन की उम्र में लगाया है. ऐसा करते ही वे इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. 94 साल पहले लेस एम्स ने 24 साल  63 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. स्मिथ ने चौथे टेस्ट की 5 वीं पारी में अपना पहला शतक लगाया है. वे 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 318 रन बना चुके हैं.

दूसरी पारी में श्रीलंका का टॉप ऑर्डर बिखरा

पहली पारी में 236 के स्कोर पर सिमटने वाली श्रीलंका इंग्लैंड से 122 रन पीछे है. श्रीलंका को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचने के लिए दूसरी पारी में ओपनर्स की तरफ से बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन 95 पर 4 विकेट गंवा दिए. रिपोर्ट लिखे जाने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 59 और कामिंदु मेंडिस 33 रन पर नाबाद थे.

Read Also:-  थोर्प की मृत्यु के बाद उथप्पा ने बताई संघर्ष की कहानी, कहा- मैं अवसाद से जूझ रहा था और आत्महत्या के बारे में सोच रहा था..