Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे 38 साल के इस खिलाड़ी ने 24 अगस्त की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. बतौर क्रिकेटर अपनी यात्रा में सहयोग के लिए उन्होंने परिवार, कोच, बीसीसीआई, टीम इंडिया और फैंस का धन्यवाद किया है.
करियर पर एक नजर
शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच जो वनडे ही थी 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. हालांकि 2019 से लेकर 2022 के बीच वे अधिकांश समय टीम से बाहर ही रहे. वहीं विराट और रोहित की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी कई सीरीज में की जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली. धवन ने 34 टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में 2008 से 2024 के बीच 222 मैच में 2 शतक और 51 अर्धशतक की बदौलत 6768 रन बनाए.
शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स
- शिखर धवन डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं डेब्यू टेस्ट मे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए 85 गेंद में शतक जड़ा था और कुल 187 रन बनाए थे.
- भारत की तरफ से 100 वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
- भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 2000 और 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी शिखर के नाम है.
- टी 20 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन (689) का रिकॉर्ड शिखर के नाम है.
- आईसीसी इवेंट्स में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- ENG vs SL: इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने शतक जड़ 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ा