टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. 38 साल के शिखर धवन ने अपने इस वीडियो में फैंस का शुक्रिया कहते हुए बताया कि वह अब अपनी लाइफ की नई पारी की शुरुआत करेंगे. ‘गब्बर’ के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद गौतम गंभीर, सुरेश रैना जैसे कई क्रिकेटर्स ने धवन को नई पारी की शुभकामनाएं दीं. इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात शेयर की.
पूर्व कप्तान कोहली ने शिखर के बारे में लिखा- आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी भावना और आपकी स्पेशल मुस्कान हमेशा याद रहेगी. आपकी लेगेसी हमेशा जिंदा रहेगी. बेहतरीन यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद. मैदान के बाहर अब अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर.
Shikhar @SDhawan25 from your fearless debut to becoming one of India's most dependable openers, you've given us countless memories to cherish. Your passion for the game, your sportsmanship and your trademark smile will be missed, but your legacy lives on. Thank you for the…
— Virat Kohli (@imVkohli) August 25, 2024
रोहित शर्मा ने लिखा- रूम शेयर करने से मैदान पर जीवनभर की यादें शेयर करने तक आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया है. अल्टीमेट जाट.
From sharing rooms to sharing lifetime memories on the field. You always made my job easier from the other end. THE ULTIMATE JATT. @SDhawan25 pic.twitter.com/ROFwAHgpuo
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 25, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू
बता दें कि साल 2010 में भारत की तरफ से शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया. साल 2011 में टी20, जबकि 2013 में टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यू किया. धवन के करियर में सबसे अच्छा साल 2013 रहा. इस साल उन्होंने 26 वनडे मैचों में 1162 रन बनाए और अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच में 363 ठोके थे. भारत इस साल तीसरी बार आईसीसी इवेंट का चैंपियन बना था. इसके बाद धवन को टीम में लगातार मौके मिलते रहे.
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
क्रिकेट का सफर
धवन ने भारत की तरफ से 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में 7 शतक के साथ उनके नाम 2315 हैं, जबकि वनडे में 17 शतकीय पारी की बदौलत 6782 रन बनाए. टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 1759 रन बनाए हैं. धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.