Dawid Malan retires from International Cricket: इंग्लैंड के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मलान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली थी. इसी के बाद 37 साल के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
छोटे से करियर में बड़े कारनामे
डेविड मलान का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. लगभग 30 साल की उम्र में उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. 7 साल के करियर में उन्होंने कई बड़े कारनामे किए. वे उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ा है. वे 2023 में भारत में हुई वनडे विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे साथ ही टी 20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रही थी. मलान काफी लंबे समय तक टी 20 में नंबर वन बल्लेबाज रहे इस दौरान उनकी रैंकिंग प्वाइंट 900 से ज्यादा रही.
अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर
डेविड मलान ने 2017 से 2024 के बीच इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट की 39 पारियों में 1 शतक लगाते हुए 1074, 30 वनडे की 30 पारियों में 6 शतक लगाते हुए 1450 रन और 62 टी 20 की 60 पारियों में 1 शतक 16 अर्धशतक लगाते हुए 1892 रन बनाए थे.
Read Also- Zaheer Khan: एलएसजी के मेंटर बने जहीर, इस वजह से टीम ने सौंपी जिम्मेदारी