गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, खुद को चुना ओपनर, तो धोनी को दिया ये स्थान

IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर पर क्यों भड़के फैंस?

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है. अपनी इस टीम में गंभीर ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना है. खास बात यह है कि गंभीर ने अपनी इस टीम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर चुना है.

वीरेंद्र सहवाग के साथ उन्होंने खुद को बतौर ओपनर चुना है. विराट कोहली को पांचवें स्थान पर जगह दी है. टीम में महान सचिन तेंदुलकर और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी जगह मिली है, लेकिन बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सौरव गांगुली को गंभीर ने टीम में नहीं चुना है.

इन्हें सौंपी है गेंदबाजी

गंभीर की इस टीम में अनिल कुंबले और आर अश्विन दो स्पिनर हैं, जबकि तेज गेंदबाजी की कमान जहीर खान और ऑलराउंडर इरफान पठान को सौपा है.

गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया इलेवन

गौतम गंभीर का यह वीडियो स्पोर्ट्स कीड़ा ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों को चुना है. गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया इलेवन- गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, आर अश्विन, इरफान पठान और जहीर खान

भारत का अगला मुकाबला

बता दें कि 19 सितंबर को भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 3 टी20 सीरीज भी हैं. टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिला है, जबकि कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने का मौका मिला है. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

मोर्ने मोर्केल नए गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.