Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे कीर्ति आजाद (Kirti Azad) पर गमों का पहाड़ टूटा है. उनकी पत्नी पूनम आजाद (Poonam Azad) का निधन हो गया है. आजाद ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए पत्नी के निधन की जानकारी दी. 59 साल की पूनम आजाद लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनका अंतिम संस्कार दुर्गापुर में हुआ.
राजनीति में सक्रिय
कीर्ति आजाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी पत्नी भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थी. वे दिल्ली से चुनाव भी लड़ चुकी थी. पहले भाजपा फिर कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी की सदस्य थी. पूनम आजाद के निधन पर असद्दुदीन ओवैसी, ममता बनर्जी के साथ ही कई भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि कीर्ति आजाद बिहार की दरभंगा सीट से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. फिलहाल वे तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर सीट से सांसद हैं.
बिहार से था ताल्लुक
पूनम आजाद बिहार के दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल नेहरा गांव की थी. पूनम और कीर्ति आजाद के दो बेटे हैं. सूर्यवर्धन और सौम्यवर्धन भी दिल्ली में जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं.
Read Also- गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, खुद को चुना ओपनर, तो धोनी को दिया ये स्थान