Duleep Trophy: पंत, जायसवाल, सरफराज, अय्यर फ्लॉप, अक्षर चमके, इस युवा खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Duleep Trophy: पंत, जायसवाल, सरफराज, अय्यर फ्लॉप, अक्षर चमके, इस युवा खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट स्टार और घरेलू क्रिकेट स्टार को मिलाते हुए 4 टीमें इंडिया ए, बी, सी और डी बनाई हैं. इन चारों टीमों के बीच 5 सितंबर से मैच शुरु हो चुका है. इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है जबकि इंडिया सी और डी टीमें आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आमने सामने हैं. भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह है कि दोनों मैच खेल रहे टीम इंडिया के तमाम बड़े स्टार, जिन्हें बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम में जगह मिलनी है, फ्लॉप रहे हैं. वहीं एक युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन शतक जड़ा है.

IND A vs IND B: जायसवाल, पंत, सरफराज फ्लॉप, मुशीर का शतक 

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम बी को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. जायसवाल 30, ईश्वरन 13, सरफराज 9 और पंत 7 रन बनाकर आउट हुए.

ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी लेकिन मुशीर खान ने नाबाद शतक जड़ते हुए टीम को संभाला. दिन के खेल की समाप्ती तक मुशीर खान 227 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौके लगाकर 105 रन पर नाबाद हैं जबकि नवदीप सैनी 29 पर नाबाद हैं. टीम मे 7 विकेट पर 202 रन बनाए हैं. 8 वें विकेट के लिए दोनों के बीच 108 रन की साझेदारी हो गई है.

IND C vs IND D: अय्यर, गायकवाड़ फ्लॉप, अक्षर पटेल चमके

इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी 48.3 ओवर में 164 पर सिमट गई. श्रेयस अय्यर 9, देवदत्त पड्डिकल 0 और के भरत 13 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल ने 118 गेंद पर 86 रन बनाए. अगर पटेल ने ये रन नहीं बनाते तो इंडिया डी 100 के अंदर सिमट गई होती.

इंडिया सी भी 33 ओवर में 91 पर 4 विकेट खो चुकी है. गायकवाड़ 5 और साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटीदार 13 रन बनाकर आउट हुए. 43 पर 4 विकेट खो चुकी टीम को बाबा इंद्रजीत और अभिषेक पोरेल ने संभाला. इंद्रजीत 15 और पोरेल 32 रन पर नाबाद रहे. पटेल गेंदबाजी में भी चमके और 2 विकेट झटके. 2 विकेट हर्षित राणा को मिले. पटेल ने अपने प्रदर्शन से बांग्लादेश सीरीज के लिए अपनी संभावना मजबूत कर ली है.

Read Also:-  AUS vs SCO: 25 गेंद में 80 रन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मचाई तबाही