बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने 16 सदस्यी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
वहीं इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कुल 4 खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है. इनमें देवदत्त पडिक्कल, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, रजत पाटीदार और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है, जिनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली.
देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और 103 गेंदों पर 65 रन बनाए. टेस्ट डेब्यू में पचास रन बनाने के बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. वह पहली पारी में विकेट लेने से से चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में एक इंग्लिश बल्लेबाज को पवैलियन का रास्ता दिखाया था. मुकेश भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया के धारदार गेंदबाज मोहम्मद शमी एडी के चोट से उबर चुके हैं. उम्मीद लगाई जा रही थी कि उन्हें बॉग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. फरवरी के महीने में शमी ने अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल सके. इसके अलावा, वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 भी नहीं खेल पाए थे.
पहले मैच के लिए टीम लिस्ट
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.