अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने गुरुवार को अपनी ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 चुनी. खास बात यह है कि भारतीय स्पिनर ने अपनी इस टीम में विश्व कप जीतने वाले तीनों ही भारतीय कप्तानों को जगह दी है. पीयूष चावला की ऑल टाइम इंडिया वनडे 11 में उन्होंने बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना.
उन्होंने 3 नंबर पर वीरेंद्र सहवाग को और नंबर 4 पर विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका दिया, जबकि 5वें नंबर पर उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह को रखा. पीयूष चावला ने अपनी टीम में छठे नंबर पर पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी.
7वें नंबर पर उन्होंने दिग्गज कपिल देव को जगह दी. अगर गेंदबाजी के बारे में बात करें, तो पीयूष ने स्पिन गेंदबाजी की कमान हरभजन सिंह, अनिल कुंबले को सौंपी है और जसप्रीत बुमराह, जहीर खान को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है.
पीयूष चावला की ऑल टाइम इंडिया वनडे 11
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान.
इन क्रिकेटर्स को नहीं दी जगह
वहीं पीयूष ने कुछ स्टार क्रिकेटरों को नजरअंदाज भी किया है, जिसमें गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं.