ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को खेला गया. पहले मैच में हार का सामना करने वाली इंग्लैंड ने इस मैच शानदार वापसी की और 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच जीता. इंग्लैंड की जीत के हीरो लियाम लिविंग्सटन रहे.
लियाम लिविंग्सटन रहे जीत के हीरो
पहले टी 20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन ने इस मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. गेंदबाजी में 3 ओवर में 16 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में 47 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए टीम को 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे छठे विकेट के रुप में तब आउट हुए जब स्कोर ड्रॉ हो चुका था. उनके अलावा कप्तान फिल साल्ट ने 23 गेंद में 39 और जैकब बेथल ने 24 गेंद में 44 रन बनाए. लिविंग्सटन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
जेक फ्रेजर ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा. मैकगर्क ने 31 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 50 रन की पारी खेली. इसके पहले मैट शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने कंगारुओं को तेज शुरुआत दी थी और पहले विकेट के 4.2 ओवर में 52 रन की साझेदारी की थी. शॉर्ट 24 गेंद में 28 और हेड 14 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए जोश इंग्लिश ने 26 गेंंद में 42 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रैलिया के लिए मैट शॉर्ट ने अच्छी गेंदबाजी भी की और 3 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए.
Read Also- Babar Azam: फॉर्म में लौटे बाबर आजम, चैंपियंस कप में खेली शानदार पारी