VIDEO: टीम इंडिया के हेड कोच ने विराट कोहली को बताया ‘शहंशाह’, तो सचिन को कहा ‘दबंग’, जानिए गंभीर ने किसे क्या दी उपाधि

Virat Kohli ने गौतम गंभीर के बारे में BCCI से कही ये बात, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अगले कुछ साल तक टीम इंडिया की कामयाबी के हिस्सेदार बने रहेंगे. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि गंभीर को अपनी टीम से तालमेल बिठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि गंभीर अपने गर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. खबरों की मानें तो भारतीय टीम के कई सदस्यों से उनकी जुबानी जंग भी देखी गई है. इनमें धोनी और विराट कोहली के नाम भी शामिल हैं. टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले गंभीर को कोहली की आलोचना करते हुए भी देखा गया है. फिलहाल, अब ऐसा नहीं है गंभीर, कोहली को शहंशाह मानते हैं.

दरअसल, हाल ही में गौतम गंभीर और शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए कुछ निकनेम चुने. इसका वीडियो वायरल है. गंभीर से जब पूछा गया कि वे दबंग किसे कहना चाहेंगे, तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. इसी कड़ी में उन्होंने युवराज सिंह के लिए बादशाह और विराट कोहली के लिए शहंशाह निकनेम चुना. जसप्रीत बुमराह को गंभीर ने खिलाड़ी बताया. उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ी सबसे महत्वपूर्ण है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)

अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.पहले मुकाबले के लिए रविवार को 16 सदस्यों की भारतीय टीम घोषित की गई. इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत, केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है.

कब और कहां खेला जाएगा मैच

बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानुपर में खेला जाएगा.

पहले मैच के लिए टीम लिस्ट

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

मोर्ने मोर्केल नए गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.