Video: ‘खौफ में बांग्लादेश’, विराट कोहली के पावरफुल छक्के ने तोड़ा स्टेडियम की दीवार, अब वीडियो हो रही है वायरल

Virat Kohli

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इनदिनों नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नेट पर प्रैक्टिस करते दिखे. इस दौरान कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम के नजदीक दीवार में छेद हो गया.

दरअसल, कोहली के इस पावरफुल छक्के के वीडियो को भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. ये वीडियो चेन्नई में भारतीय टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन का है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रैक्टिस को हाइलाइट्स किया गया है, जिसमें कोहली एक पावरफुल छक्का जड़ते हैं और भारतीय ड्रेसिंगरूम के नजदीक दीवार में छेद हो जाता है.

फिलहाल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली पूरी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. जिससे अंदाजा लगया जा सकता है कि इस सीरीज में कोहली शानदार बल्लेबाजी करते दिखेंगे.

अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.पहले मुकाबले के लिए रविवार को 16 सदस्यों की भारतीय टीम घोषित की गई. इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत, केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है.

कब और कहां खेला जाएगा मैच

बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानुपर में खेला जाएगा.

पहले मैच के लिए टीम लिस्ट

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.