VIDEO: गिले-शिकवे भुलाकर गंभीर और कोहली ने दिया साथ इंटरव्यू, दोनों ने याद की अपनी पारियां

विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता है. शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं, जो कि आईपीएल में देखने को भी मिला है. पहली बार जब गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे और विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा थे, तब दोनों के बीच पहली बार विवाद हुआ था. उसके बाद साल 2023 के आईपीएल के दौरान जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे, तब उनकी कोहली से झड़प हो गई थी. हालांकि, अब दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया है. कुछ वक्त पहले गंभीर ने कोहली को किंग की उपाधि भी दी थी. अब हाल ही में दोनों क्रिकेटर्स एक साथ इंटरव्यू में नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

एक साथ इंटरव्यू में शामिल हुए गंभीर और कोहली

दरअसल, इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली एक साथ इंटरव्यू में नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा है कि एक बहुत ही खास इंटरव्यू. यह जानने के लिए बने रहें कि महान क्रिकेट दिमाग कैसे काम करते हैं.

गंभीर ने की विराट की तारीफ

टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर से कहते हैं कि मझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आपकी कितनी कमाल की रही थी. आपने रनों का अंबार लगाया था. वो आपको जोन में ले आया और मेरे लिए यह वही जोन है जब मैंने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की थी.

याद हो कि नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में गौतम ने 137 रन की पारी खेली थी. इसके बाद गंभीर ने आगे कहा कि वह उसके बाद उस जोन में कभी नहीं आ पाए. उन्होंने आगे कहा कि मैं सोच सकता हूं कि उस जोन में रहने की फीलिंग कैसी होती है. आपने मुझसे कहीं ज्यादा बार उस जोन का अनुभव किया है.

कोहली ने गंभीर से पूछा ये सवाल

कोहली ने फिर गंभीर से पूछा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और आप विपक्षी टीम के साथ थोड़ी बातचीत करते हैं, तो क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि यह आपको उस जोन से बाहर ले जाने और संभावित रूप से आउट करने के लिए किया जाता है. आप खुद को कैसे प्रेरित करते हैं या कैसे खुद को बनाए रखते हैं?

गंभीर ने तुरंत ही कोहली के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. आपने अपने करियर के दौरान कहीं ज्यादा बार ऑन फील्ड झगड़ों का सामना किया था. हंसते हुए गंभीर ने कहा कि मेरे मुकाबले आपके ज्यादा झगड़े हुए थे. आप इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते हो. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं. फिर कोहली कहते हैं कि मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में हूं जो मेरे विचारों से सहमत हो. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह गलत है, मैं चाहता हूं कि कोई यह कहे कि हां यह सही तरीका है.