‘इधर फील्डर लगाओ भाई’ बल्लेबाजी करते वक्त ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश के लिए फील्डिंग, गेंदबाज और कप्तान ने चुपचाप मानी बात

ऐसा अक्सर देखा गया है जब भी ऋषभ पंत मैदान पर होते हैं, तो वह अक्सर कुछ न कुछ कमेंट करते रहते हैं. विकेट के पीछे हो या बैटिंग करते हुए ऋषभ की बातें स्टंप माइक पर अक्सर रिकॉर्ड होती रहती हैं. लेकिन इस बार पंत ने जो किया वो कल्पना से परे है. दरअसल, भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब पंत और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे तब पंत ने बांग्लादेशी कप्तान और गेंदबाज को फील्डर लगाने के लिए कहते नजर आए.

पंत ने किया फिल्डिंग सेट

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो अपने गेंदबाज के साथ फील्डिंग सेट कर रहे थे. तभी स्ट्राइक पर खड़े पंत ने बीच में दखल दिया और शांतो से कहा, “एक फील्डर यहां आएगा भाई, यहां पे लगाओ.” पंत शॉर्ट मिडविकेट की तरफ इशारा करते हुए ये बात कह रहे थे. हैरानी तो तब हुई जब पंत के कहने पर शांतो ने वहां फील्डर लगा भी दिया. फिलहाल, अब सोशल मीडिया पर पंत का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

तीसरे दिन शुभमन गिल और पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उनपर कहर बरपाया. पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा करते हुए 109 रन 126 गेदों पर बनाए. इसमें उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. मेहदी हसन मिराज ने उन्‍हें कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया. पहली पारी में पंत ने 6 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 39 रन बनाए थे.

तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को मिली जगह

इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 का एलान किया, जिसमें उन्होंने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को जगह दी. इनमें आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को बतौर बॉलर प्लेइंग 11 में जगह मिली है.